
रायपुर के जंगल में आबकारी विभाग का छापा, छह अवैध शराब भट्टियाँ ध्वस्त, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद
रुद्रपुर: जनपद उधम सिंह नगर में अवैध मदिरा निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी आयुक्त, उत्तराखंड के निर्देशानुसार और कुमाऊं मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा गठित प्रवर्तन टीम ने शनिवार को ग्राम रायपुर के जंगल क्षेत्र में छापेमारी कर छह अवैध शराब भट्टियाँ ध्वस्त कीं।
प्रवर्तन टीम ने मौके से 350 पाउच कच्ची शराब, 90 लीटर अवैध शराब, एक 30 लीटर शराब से भरा ड्रम और लगभग 1500 किलोग्राम लहान (किण्वित मिश्रण) बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही, शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों और सामग्री को भी विधिसम्मत रूप से ज़ब्त किया गया।
यह अभियान उस क्षेत्र में चलाया गया जिसे पूर्व में अवैध मद्य निष्कर्षण की संदिग्ध गतिविधियों के लिए चिन्हित किया गया था।
अभियान में आबकारी निरीक्षक श्री बृजेश नारायण जोशी, श्री महेंद्र सिंह बिष्ट, श्री लालू राम, उप निरीक्षक श्री विजेंद्र सिंह, श्री देवेंद्र कुमार, श्री जगदीश कुमार, एवं आबकारी सिपाही श्री वीरेंद्र, राजेंद्र, विकास, बलजीत, पंकज तथा नितेश शामिल रहे।



