
रुद्रपुर में आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध देशी शराब बरामद
रुद्रपुर: उत्तराखंड में अवैध शराब निष्कर्षण और बिक्री पर नियंत्रण हेतु आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जनपदीय प्रवर्तन अभियान के तहत आज रुद्रपुर क्षेत्र के विवेक नगर (वार्ड नंबर 10) में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।
गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में मोनू सोनकर के आवास पर विधिसम्मत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आवासीय परिसर से पांच पेटी अवैध देशी शराब (टेट्रा पैक) बरामद की गई, जो बिक्री के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी।
बरामद शराब को उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिवत रूप से जप्त किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनहित एवं सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से अवैध मद्य व्यापार के विरुद्ध ऐसी सघन कार्रवाइयाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी।



