
जसपुर (ऊधमसिंहनगर): ग्राम भोगपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक पर गाली-गलौज और ग्रामीण पर ईंट से हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली जसपुर में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भोगपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गुरमीत सिंह पुत्र श्री निहाल सिंह विद्यालय समय में राजनैतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं और स्कूल परिसर में ही पंचायत जैसी बैठकों का आयोजन करते हैं। इस बाबत सुरेन्द्र सिंह ने पूर्व में 9 अक्टूबर को खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत दी थी।
पीड़ित का कहना है कि इसी रंजिश के चलते गुरमीत सिंह ने 16 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे विद्यालय पहुंचते ही हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान जब सुरेन्द्र सिंह की दादी बाहर आईं तो शिक्षक ने उन्हें गंदी-गंदी गालियाँ दीं। विरोध करने पर उसने ईंट उठाकर सुरेन्द्र सिंह पर फेंकी, जिससे उनके दाएं कंधे में गंभीर चोट आई और हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उसने घटना का मेडिकल व एक्स-रे करवाया है और पूरी घटना का वीडियो व सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।



