
कांग्रेस की बैठक में बवाल: रुद्रपुर के पार्षद की हरकत कैमरे में कैद, हाथापाई का वीडियो वायरल
रुद्रपुर : कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम मे उस समय विवादों में घिर गया जब बैठक के दौरान रुद्रपुर नगर निगम के एक पार्षद की अभद्र हरकतें कैमरे में कैद हो गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना था, लेकिन वह आपसी खींचतान और हाथापाई की वजह से जंग के अखाड़े में तब्दील हो गया।
बैठक के दौरान कुछ मुद्दों पर बहस इतनी बढ़ गई कि बात गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान एक कांग्रेस पार्षद द्वारा किए गए ‘हाथ साफ’ करने के दृश्य मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वीडियो फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि…
विवाद के दौरान एक पार्षद मंच के सामने आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और सामने बैठे एक अन्य सदस्य के साथ धक्का-मुक्की करते हैं। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका था।
छवि को नुकसान
संगठन सृजन जैसे अहम कार्यक्रम में इस प्रकार की घटना से कांग्रेस की सार्वजनिक छवि पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों में भी इसको लेकर रोष व्याप्त है। कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मानना है कि ऐसी घटनाएं पार्टी के भीतर बढ़ती गुटबाज़ी और नेतृत्व की पकड़ कमजोर होने का संकेत देती हैं।
स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं में नाराज़गी:
इस घटनाक्रम के बाद आम कार्यकर्ताओं और स्थानीय कांग्रेस समर्थकों में रोष है। उनका कहना है कि नेताओं के आपसी टकराव और सार्वजनिक रूप से हुई बदसलूकी से पार्टी की छवि को भारी नुकसान हो रहा है।



