Breaking News

जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज को 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड

0 0
Share

जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज को 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड

(ख़बरीलाल ख़ोज)  मनीश बावा,पंतनगर: जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेले में जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने प्रदान किया।

पिछले 25 वर्षों से कृषि यंत्र निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज ने मेले में अपनी नवीनतम तकनीकों और उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया। कंपनी के उत्पाद — रोटावेटर, रीपर, सीड ड्रिल, मल्टीक्रॉप थ्रेशर और हाइड्रॉलिक ट्रेलर — किसानों और कृषि विशेषज्ञों के आकर्षण का केंद्र बने।

इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सम्मान किसानों के विश्वास और उनकी मेहनत का परिणाम है। जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज सदैव किसानों को आधुनिक, टिकाऊ और किफायती कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है।

कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने कंपनी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि जय गुरुदेव इंडस्ट्रीज जैसे उद्योग देश के कृषि विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सभी जय गुरुदेव परिवार और पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हृदय से बहुत-बहुत बधाई!
विशेष रूप से दिवाकर जी, सविता जी, भुल्लर जी, वंदना जी, गुड़िया जी, सार्थक जी और पूरी टीम को, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मिलकर इस सफलता को संभव बनाया।

यह सम्मान न केवल कंपनी के लिए गौरव का विषय है, बल्कि भविष्य में और उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा स्रोत भी है।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %
editorkhabrilal


Share