Breaking News

रुद्रपुर में कराटे प्रतियोगिता संपन्न, सांसद और मेयर ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0 0
Share

रुद्रपुर: मनोज सरकार स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जिला कराटे प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद अजय भट्ट एवं मेयर विकास शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन इस उद्देश्य से किया जा रहा है कि गांव-गांव की प्रतिभाएं निखरकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल बढ़ाते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं।

प्रतियोगिता में खटीमा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रुद्रपुर की टीम द्वितीय और काशीपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में जिलेभर से कुल 175 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सांसद अजय भट्ट और मेयर विकास शर्मा ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में खिलाड़ियों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन खेल विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश पांडे, पूर्व कुमाऊं क्रीड़ा अधिकारी नागेंद्र शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा संयोजक लक्ष्मण खाती, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मण सिंह, विधानसभा संयोजक अनुभव चौधरी, संजीव शर्मा, नारायण बिष्ट, योगेश शर्मा आदि खिलाड़ी और कोच उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share