Breaking News

एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ सड़क हादसे, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

0 0
Share

एक ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ सड़क हादसे, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

रुद्रपुर : जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों के अलग-अलग सड़क हादसों में घायल और मृत होने के मामलों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं।

पहला मामला 3 जुलाई 2025 का है, जब दिशा कोचिंग सेंटर से किच्छा की ओर करीब 200 मीटर की दूरी पर बस संख्या यूके 04-पीए-1690 के चालक ने तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए वादिनी के पुत्र तुषार (22 वर्ष) की बिना नंबर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

दूसरा हादसा 13 जुलाई 2025 को बाईपास नवीन सब्जी मंडी किच्छा में हुआ, जहां ई-रिक्शा संख्या यूके 06 आर-8784 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए वादिनी के पति अरुण सिंह (36 वर्ष) को टक्कर मार दी।

तीसरा और सबसे गंभीर हादसा 16 जुलाई 2025 को सिरौलीकला रोड के पास थाना पुलभट्टा क्षेत्र में हुआ, जहां बस संख्या यूके 06-पीए-1876 के चालक की लापरवाही से वादिनी की मां अनीश बानू (55 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

इन तीनों दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रियल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट किच्छा गौरव पांडेय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
जांच अधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इन घटनाओं से संबंधित कोई जानकारी, साक्ष्य या दस्तावेज हों तो वह 29 अक्टूबर 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share