Breaking News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर खटीमा में मैराथन, रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आयोजित

0 0
Share

खटीमा: प्रदेश के यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन द्वारा नगला तराई से लोहिया हेड तक मैराथन दौड़ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मैराथन दौड़ को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की माता श्रीमती बिशना देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता अंडर-14 बालक वर्ग, ओपन बालक वर्ग एव ओपन बालिका वर्ग में आयोजित की गई। मैराथन दौड़ में अंडर-14 वर्ग में खटीमा के दीपांशु सिंह बोरा ने प्रथम, पकड़िया के मनन जोशी ने द्वितीय एवं नगला तराई के सोहिल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालक वर्ग में खटीमा के आमाऊं क्षेत्र से राम बाबू ने प्रथम, कालापुल, नहरपार के कमल सिंह बिष्ट ने द्वितीय एवं आमाऊं खटीमा के कुणाल बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालिका वर्ग में टनकपुर की अंकिता बोरा ने प्रथम, खटीमा की दीक्षा मेहरा ने द्वितीय एवं जानवी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को श्रीमती बिशना देवी के द्वारा पुरुस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को उपहार भी दिया गया।
माननीय मुख्यमंत्री के लोहिया हेड कैम्प कार्यालय में सेवा संकल्प धारिणी संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्रीमती बिशना देवी ने फीता काटकर किया। इस शिविर में 36 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस मौके पर कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सीएमएस डॉ0 वीपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 340 ओपीडी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क की गई, 22 कान की मशीनों एवं 14 नजर के चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया, 125 लोगों की मुफ्त खून की जाँच की गई एवं विकलांग प्रमाण पत्रों के लिए 16 पंजीकरण किए गए तथा 2 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, इसी क्रम में 2 व्हीलचेयर भी वितरित की गई।
इससे पूर्व श्रीमती बिशना देवी ने अपने पुत्र माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर केक काट व कार्यक्रम में आये सभी लोगों का अभिवादन करते हुए सबको बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती बिशना देवी ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने भी मुख्यमंत्री के कुशल कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं एव मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।


इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरिता राणा, जीवन सिंह धामी, रविन्द्र सिंह राणा, नंदन सिंह खड़ायत, सतीश गोयल, वरुण अग्रवाल, किशन सिंह, जिला महामंत्री रमेश जोशी, बिमला बिष्ट, मोहिनी पोखरिया, भवनी भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जीडी भट्ट सहित बड़ी संख्या में जनता, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share