Breaking News

महापौर विकास शर्मा ने शहरी विकास सचिव से की मुलाकात,शहर की कई अहम योजनाओं पर रखे प्रस्ताव

0 0
Share

( ख़बरीलाल ख़ोज ) रूद्रपुर:  नगर निगम रूद्रपुर की लंबित योजनाओं और शहर की जनसमस्याओं को लेकर महापौर विकास शर्मा ने देहरादून स्थित सचिवालय में शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश झा और डायरेक्टर गौरव कुमार से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान महापौर ने न केवल पुरानी योजनाओं के शीघ्र निस्तारण की मांग उठाई, बल्कि शहर के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कई नये प्रस्ताव भी उनके समक्ष रखे।

महापौर ने बताया कि नगर निगम की ओर से रूद्रपुर शहर में छह पब्लिक हेल्थ सेंटर खोलने की योजना तैयार की गई है। इन केंद्रों में एमबीबीएस और एमडी डॉक्टर तैनात होंगे ताकि शहरवासियों को उनके नजदीक ही बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि इस कदम से न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा बल्कि आमजन को बड़े अस्पतालों पर निर्भरता भी कम करनी पड़ेगी।

महापौर ने मुख्य बाजार में फुटपाथ और नाली निर्माण की 376 लाख रुपये की प्रस्तावित योजना पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने अटरिया रोड पर नाले की कवरिंग, आवास विकास रिंग रोड पर नाला निर्माण, वार्ड-22 रम्पुरा में जल निकासी के लिए नाली निर्माण, तथा वेंडिंग जोन से वार्ड 21 और 22 को जोड़ने के लिए कल्याणी नदी पर पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा गंगापुर रोड के चौड़ीकरण और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी अहम समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराया।

महापौर ने शहर की आर्थिक गतिविधियों और व्यापारिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया स्मार्ट वेंडिंग जोन विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वेंडिंग जोन पर्याप्त नहीं है और बढ़ती जनसंख्या व व्यापारिक गतिविधियों के अनुरूप इसे विस्तारित करना बेहद जरूरी हो गया है।

शहर की प्रशासनिक चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए महापौर ने नगर निगम में कर्मचारियों की भारी कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर की आबादी लगातार बढ़ रही है, मगर संसाधनों और कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पाई है। इस कारण व्यवस्थाओं को सुचारू करने में कठिनाइयाँ आ रही हैं। उन्होंने शासन से नए कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग रखी।

महापौर ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से शहर में एक नए तालाब के विकास का प्रस्ताव भी रखा। इसके साथ ही सब्जी मंडी के पुनर्निर्माण, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

शहरी विकास सचिव नितेश झा और डायरेक्टर गौरव कुमार ने महापौर विकास शर्मा के प्रस्तावों और मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें शासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनहित सर्वाेपरि है और जनता से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता से धरातल पर उतारा जाएगा।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share