Breaking News

लंबित वादों का त्वरित निस्तारण व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करें अधिकारी : जिलाधिकारी

0 0
Share

लंबित वादों का त्वरित निस्तारण व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली करें अधिकारी : जिलाधिकारी

 

(ख़बरीलाल ख़ोज) मनीश बावा,रुद्रपुर:  जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से मासिक स्टाफ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से न्यायालय में बैठकर लंबित वादों का त्वरित निस्तारण करने और आरसीएमएस पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता से निपटाया जाए।

डीएम ने शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि बड़े बकायेदारों से कड़ाई से वसूली की जाए। साथ ही उनकी सूची तहसीलों और नगर निकायों में चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार आरसी वसूली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और उप जिलाधिकारी स्वयं समीक्षा करेंगे। बिना वसूली प्रयास के आरसी वापस करने की स्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके स्तर से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाणपत्रों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही चकबंदी और बंदोबस्ती कार्यों में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, सीएम जन समर्पण पोर्टल, मजिस्ट्रियल जांच, आयोग व रिट याचिकाओं, ऑडिट आपत्तियों और पेंशन प्रकरणों से संबंधित आख्या रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तुषार सैनी, गौरव पांडेय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गणेश आर्या मौजूद रहे। वहीं सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share