Breaking News

कोयंबटूर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों का रुद्रपुर में हुआ सम्मान

0 0
Share

कोयंबटूर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों का रुद्रपुर में हुआ सम्मान

सिटी क्लब रुद्रपुर में डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी उत्तराखंड ने खिलाड़ियों को ट्रैकसूट भेंट कर किया सम्मानित

रुद्रपुर। तमिलनाडु के कोयंबटूर में 30 और 31 अगस्त को होने जा रही चौथी राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों को रविवार को सिटी क्लब, रुद्रपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को ट्रैकसूट प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।


सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों को मात देकर खेलों में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष भावना समाज के लिए प्रेरणा है। चूघ ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।

सचिव हरीश चौधरी ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच और अवसर प्रदान करना ही सोसायटी का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सम्मान और प्रोत्साहन से खिलाड़ियों का आत्मबल दोगुना होता है और यही उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने में मदद करेगा।

इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारियों और उपस्थित अतिथियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की लगन और आत्मविश्वास सबके लिए मिसाल है और समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि इस तरह का सम्मान और प्रोत्साहन उनके आत्मबल को और मजबूत करता है। खिलाड़ियों ने आयोजकों और समाज के लोगों का आभार जताया।

इस अवसर पर अनिल सिंह राणा, विजय रूआली, अकलीम अहमद, मोहम्मद यासीन, धर्म सिंह, नजीर हुसैन, नईम अहमद, अजय रावत, शिव सिंह, दिनेश कुमार, रेखा मेहता, सुमन रानी, पुष्पा देवी, दीपश्री, रमा देवी, अंकिता, प्रेमवती, मनीषा और कविता समेत अनेक दिव्यांग खिलाड़ी मौजूद रहे। समिति के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी शरद जोशी, शिवकुमार शिबू नंदगोपाल आदि भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी और समाजसेवी शामिल हुए। अंत में सभी ने खिलाड़ियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share