Breaking News

मानव तस्करी के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी: विकास शर्मा , मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0 0
Share

मानव तस्करी के विरुद्ध सामाजिक चेतना जरूरी: विकास शर्मा

– मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर। विश्व मानव दुर्व्यवहार (तस्करी) निषेध दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट के तत्वावधान मे जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर विकास शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला पुलिस निरीक्षक श्रीमती बसंती आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन ISD की परियोजना निदेशक श्रीमती बिंदुवासिनी ने किया। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों, व्यापारी प्रतिनिधियों, चाइल्ड हेल्पलाइन कर्मियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी आज के दौर में एक विकराल चुनौती के रूप में हमारे सामने खड़ी है। यह केवल एक अपराध नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों, सामाजिक संरचना और राष्ट्रीय अस्मिता पर हमला है। हमें इसे केवल कानून-व्यवस्था की समस्या न मानते हुए सामाजिक चेतना का विषय बनाना होगा। नगर निगम रुद्रपुर इस दिशा में हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रयास करेंगे कि जन-जागरूकता अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाए, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम हों और हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचे कि मानव तस्करी के विरुद्ध लड़ाई में हम सभी की जिम्मेदारी है।

महापौर ने आगे कहा कि यदि समाज, प्रशासन और नागरिक एकजुट होकर कार्य करें, तो कोई भी सामाजिक बुराई ज्यादा दिन टिक नहीं सकती। उन्होंने ISD संस्था द्वारा उठाए गए इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला न केवल जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

महिला पुलिस निरीक्षक श्रीमती बसंती आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी आज विश्वभर में एक गम्भीर सामाजिक अपराध बन चुका है, जिसकी चपेट में बच्चे, महिलाएं, युवतियां व पुरुष सभी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि तस्करी के मामलों में अधिकांश पीड़ित गरीबी, अशिक्षा व असंवेदनशील सामाजिक ढांचे की वजह से शिकार बनते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को न केवल शिक्षा दें, बल्कि उन्हें सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने पर भी ध्यान दें। साथ ही समाज के प्रत्येक नागरिक को सतर्क और जागरूक रहना चाहिए।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से चांदनी, पार्षद खेड़ा सुनील कुमार, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष संदीप राव, महामंत्री मनोज छाबड़ा, मुख्य बाजार पार्षद चिराग कांगड़ा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग विरोधी अभियान से ममता आर्या, ISD से रविंद्र वर्मा, प्रेमा दानू, संगीता सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share