
मनीश बावा ( ख़बरीलाल ख़ोज) रुद्रपुर: वार्ड नंबर एक फुलसुंगा स्थित शिव एंक्लेव कॉलोनी में मां शेरावाली का विशाल जागरण एवं भंडारा धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देर रात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे।
जागरण में पहुंचे समाजसेवी संजय ठुकराल ने मां शेरावाली के दरबार में शीश नवाकर सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “नवरात्रि केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है।”
भजन गायकों ने “मैया के दरबार में आया हूं मुरादें लेकर…” जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में गगन ग्रोवर, अंकित नकोली, रुद्रा, सुशील कुमार शर्मा, अंकुर ठाकुर, लवी आर्या, गामा प्रसाद, संजीत चौहान, ओम शंकर श्रीवास्तव, पशुपतिनाथ तिवारी, उदय कुमार सिंह, विकास गुप्ता, बलवीर सिंह, कपिल गुप्ता, विनीत समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



