
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने छात्राओं संग मनाई दीपावली
मिठाई, पटाखे और मुस्कानें बाँटकर रौशन किया खुशियों का त्योहार
रुद्रपुर: दीपों के पर्व दीपावली पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने श्री दूधिया बाबा कन्या छात्रावास में छात्राओं के साथ दीप जलाकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
एसएसपी ने छात्राओं को मेहनत, शिक्षा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि “पुलिस जनता की सुरक्षा के साथ समाज की खुशियों में भी सहभागी है।”
इस दौरान छात्रावास दीपों की जगमगाहट से नहा उठा और छात्राओं के मुस्कुराते चेहरों ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। मिठाई वितरण, आतिशबाजी और हंसी-खुशी के पलों से पूरा परिसर दीपावली की उमंग में सराबोर रहा।
About Post Author
editorkhabrilal



