Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों संग बाँटी दीपावली की खुशियाँ फर्ज़ पहले – पर्व बाद! ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों की हौसला अफजाई कर बढ़ाया मनोबल

0 0
Share

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों संग बाँटी दीपावली की खुशियाँ

फर्ज़ पहले – पर्व बाद! ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों की हौसला अफजाई कर बढ़ाया मनोबल

रुद्रपुर: दीपों के पर्व दीपावली की रात जब पूरा शहर रोशनी और उत्सव में डूबा था, तभी जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने में तैनात थे। इसी बीच एसएसपी मणिकांत मिश्रा स्वयं मिठाई के डिब्बे लेकर अचानक ड्यूटी प्वाइंटों पर पहुँचे और पुलिसकर्मियों के साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।

एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात जवानों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आप सबका समर्पण ही जनता की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है। पुलिस का असली उत्सव वही है जहाँ जनता चैन से दीप जला सके।”

उन्होंने विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। हर प्वाइंट पर मुस्तैद जवानों को देखकर उन्होंने संतोष जताया और ‘अच्छी ड्यूटी के लिए हौसला अफजाई’ की।

दीपावली की रौशनी में जब एसएसपी अपने जवानों के बीच पहुँचे, तो उनके चेहरे खिल उठे। परिवारों से दूर ड्यूटी कर रहे जवानों को यह पल विशेष भावनात्मक बना गया। एसएसपी ने सभी से त्योहार के माहौल और सुरक्षा प्रबंधों पर बातचीत की तथा सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर पुलिस कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही थी ताकि दीपावली उल्लास में कोई अप्रिय घटना न हो।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share