
नशा उन्मूलन पर विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
सितारगंज : माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश संख्या 46, 53/2025-26 एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के पत्रांक संख्या 2198/यूके सालसा के अनुपालन में रविवार को राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति फार्म एवं ग्रीनबुड पब्लिक स्कूल सितारगंज में नालसा योजना-2015 के तहत “नशीली दवाओं के दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में करीब 70 से 75 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। पैनल अधिवक्ताओं एवं प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने बच्चों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही डीएलएसए द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा सहायता एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी भी साझा की गई।
कार्यक्रम के पश्चात विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति रैली निकालकर लोगों को नशा त्यागने और स्वस्थ समाज निर्माण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता श्रीमती मनोरमा गुप्ता, श्री विश्वजीत राय, श्री रवि कुमार सागर तथा प्राविधिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, मंगल सिंह, मुकेश चन्द्र, मंजू रानी और मंगेश्वरी देवी उपस्थित रहे।



