
रुद्रपुर(ख़बरीलाल ख़ोज): रुद्रपुर में टैक्सी चालकों ने आधा दर्जन लोगों पर फर्जी कमेटी बनाकर कर जबरन उगाई का आरोप लगाया है। गुस्साए टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन कर के बाद पुलिस नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। आरोपी हैं कुछ वसूली करने वाले ज्यादातर लोगों यूपी के है,जिनका अपराधिक इतिहास रहा है।
रविवार को रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर गांधी पार्क के बाहर टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि टैक्सी कार चालक विगत कई वर्षों से टैक्सी आटो का संचालन कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहे है लेकिन कुछ माह से बाहरी अराजक तत्व विजय कोली, एवं आशु शर्मा, धर्मेन्द्र, संजूवाबा, लवीश, रजत मिस्त्री, राकेश दिवाकर, द्वारा एक फर्जी तरीके से उधम सिंह नगर टैक्सी वैलफेयर एसोसिएशन जिस को रजि० नं०-UK06-14674 को आधार बना कर हमसे गुण्डागर्दी के दम पर समस्त कार चालकों से 1100/- रू० की दर से पर्ची काट कर अवैध वसूली करने लगे है। इन लोगों को अपराधिक इतिहास है। अवैध पर्ची का विरोध करने पर उक्त सातो लोगों ने हम समस्त कार चालकों को गन्दी गन्दी गालीया दी तथा बोले कि अगर रूद्रपुर में टैक्सी चलानी है तो 1100/- रू0 की पर्ची कटवानी ही पड़ेगी नही तो हम गाड़ीयां नहीं चलाने देंगे उन्होंने प्रदीप कुमार सहित कई लोगों की जवरन पर्ची काटी है हम लोगों के विरोध करने पर उनके द्वारा दी गयी धमकी और अवैध वसूली से हम समस्त चालकों में भारी रोष व्याप्त हो गया है।
टैक्सी चालकों ने बाजार चौक पुलिस को तहरीर सौंपकर टैक्सी यूनियन के नाम पर जबरन अवैध वसूली करने वाले उक्त सातों लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान अमित वर्मा,बलविन्दर सिंह, अमित कोशिक,राम सिंह, अभिषेक, देवेंद्र यादव,संजीव कुमार, अमित सिंह, परविंदर, सचिन पाल, रोहित कुमार,धीरज समेत तमाम टैक्सी चालक मौजूद थे।



