
रुद्रपुर में पहली सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप का आगाज
खेलों में ‘नाम, दाम और परिणाम’— रेखा आर्या
मनीश बावा ( ख़बरीलाल ख़ोज ) रुद्रपुर: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा पहली बार खेल गतिविधियों में शामिल की गई फेंसिंग प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को हुआ। इसकी मेजवानी उधमसिंह नगर को मिली है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रुद्रपुर में राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया।
यह प्रतियोगिता 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक चलेगी। उद्घाटन मुकाबले में अण्डर-19 वर्ग में डीपीएस रुद्रपुर के मुकुल और राजस्थान की ऑक्सफोर्ड एकेडमी के प्रखर सिंह के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें प्रखर सिंह ने 08-15 अंकों से जीत दर्ज की।
खेल मंत्री का संबोधन
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह चैम्पियनशिप शानदार, जानदार और ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, इसलिए युवाओं को खेलों में अधिक से अधिक रुचि लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
उन्होंने वर्ष 2036 में प्रस्तावित ओलंपिक की ओर संकेत करते हुए कहा कि युवाओं को अभी से लक्ष्य तय कर तैयारी करनी चाहिए ताकि देश अधिक से अधिक पदक जीत सके।
बड़ी भागीदारी
राष्ट्रीय फेंसिंग फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता ने बताया कि इस पहली सीबीएसई राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप में देशभर से लगभग 1400 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का आधार बनेगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे
इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डॉ. डीके सिंह, फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, डीपीएस प्रधानाचार्य हरबंस सिंह ग्रोवर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत सहित कोच, खिलाड़ी, अभिभावक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।



