
दिनेशपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विधायक अरविंद पांडे और भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने समाजसेवी विजय मंडल के निवास पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधायक पांडे ने कहा कि गांधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, वहीं शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर किसानों और जवानों को नई पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि देश आज जिन्दगी की आजादी की हवा में सांस ले रहा है, उसका श्रेय इन महान विभूतियों को जाता है।
भारत भूषण चुघ ने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी दिवस भी है। वर्ष 1925 में डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने मात्र पाँच स्वयंसेवकों से इसकी शुरुआत की थी, जो आज करोड़ों स्वयंसेवकों तक पहुँच चुकी है। उन्होंने कहा कि संघ का मूल उद्देश्य “राष्ट्र सेवा प्रथम” है और स्वयंसेवक हर विपत्ति में समाज के साथ खड़े रहते हैं।
कार्यक्रम में विश्वजीत मंडल, प्रकाश सिंह कोश्यारी, नरेंद्र कोरंगा, हिमांशु सरकार, योगेश पानू, सरिता गोस्वामी, सूरज मेहता, विकास राय, भावेश चटर्जी, गिरधर काकी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



