Breaking News

मैराथन में जोश के साथ दौड़े युवा, दिया ‘नशामुक्त भारत’ और ‘विकसित भारत’ का संदेश

0 0
Share

मैराथन में जोश के साथ दौड़े युवा, दिया ‘नशामुक्त भारत’ और ‘विकसित भारत’ का संदेश

(ख़बरीलाल ख़ोज) रूद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया।
रूद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम से शुरू हुई इस दौड़ में 1000 से अधिक युवाओं ने पूरे उत्साह, जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। दौड़ के समापन पर विजेताओं को स्मृति चिन्ह और सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई गई।

मैराथन का शुभारंभ और उद्देश्य

मैराथन दौड़ का शुभारंभ भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह और सांसद अजय भट्ट ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम स्थल पर युवाओं की उमंग और जोश देखते ही बनता था। दौड़ का मुख्य उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को स्वास्थ्य, नशामुक्ति, राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भरता जैसे सकारात्मक मूल्यों से जोड़ना था।

विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता में सौरभ रावत ने प्रथम स्थान, धीरज ने द्वितीय तथा शोभित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को आयोजकों द्वारा निर्धारित नकद राशि व पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्य शीर्ष 20 धावकों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

प्रमुख वक्ताओं के प्रेरक विचार

सांसद अजय भट्ट ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“आज का युवा सामर्थ्य, ऊर्जा और संकल्प का प्रतीक है। यदि हम उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रखें, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करना है।”

भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा,
“सेवा पखवाड़ा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का अभियान है। प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को राष्ट्र शक्ति का आधार मानते हैं। मैराथन जैसी गतिविधियाँ शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं।”

महापौर विकास शर्मा ने कहा,
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार, खेल और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में अवसर दे रही है। नगर निगम भी समाज के नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।”

उपस्थित रहे गणमान्य एवं कार्यकर्ता

कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष शशांक बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक बिट्टू चौहान, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, संत कबीर मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल सहित भाजयुमो के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share