Breaking News

रामलीला मंचन में दिखा भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम महेशपुर में सूर्पणखा, खर-दूषण वध और रावण-मारीच संवाद के प्रसंगों ने मोहा मन

0 0
Share

 

रुद्रपुर (महेशपुर): श्रीरामलीला कमेटी महेशपुर द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में रविवार शाम श्रद्धा, भक्ति और भारतीय संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत की गई। इस अवसर पर आयोजकों ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

रामलीला मंचन के दौरान ‘पंचवटी में सूर्पणखा की नाक काटे जाने, खर-दूषण वध, रावण दरबार, तथा रावण-मारीच संवाद’ जैसे प्रमुख प्रसंगों का सजीव और प्रभावशाली मंचन किया गया। कलाकारों की भाव-भंगिमा, संवाद अदायगी और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। संपूर्ण वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और जन समुदाय ने भक्ति में सराबोर होकर प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल ने अपने संबोधन में कहा कि “रामलीला केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह हमें मर्यादा, संयम और कर्तव्य की सीख देती है। वर्तमान समय में जब समाज नैतिक रूप से चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है, ऐसे में रामलीला जैसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।” उन्होंने कलाकारों और आयोजकों की सराहना करते हुए परंपरा को जीवित रखने के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता करन रंधावा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय ठुकराल मंच पर उपस्थित रहे। मंच संचालन राजेश बजाज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महेशपुर रामलीला कमेटी के संरक्षक एवं प्रमुख उद्योगपति हरीश मुंजाल, अशोक मुंजाल, पंकज बाटला, अंकित बाटला, आकाश बाटला, राजन मुंजाल, गौरव मुंजाल, राजकुमार मुंजाल, राजेश खुराना, मुकेश कुमार (बीडीसी सदस्य), प्रधान कालाचंद विजय बाटला, जगजीत सिंह गुंबर, सुरेंद्र सिंह गुंबर, शमी डाबर, किशन मुंजाल, नीतिश शर्मा, शिवम बाटला, मनीष मुंजाल, चिराग मुंजाल, संदीप मुंजाल, संजीव मुंजाल, ललित सिंह बिष्ट, गगन ग्रोवर, आनंद शर्मा, राहुल सरीन, सनी खुराना, रोहित खुराना, अमनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, सनी कक्कड़, दीपक मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share