Skip to the content
स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, रिमोट कंट्रोल से कौन चला रहा है खेल?
रुद्रपुर: शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा अब खुलेआम फल-फूल रहा है। कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए यह कारोबार इस कदर मजबूत हो चुका है कि आम जनता तक दबी जुबान में इसका ज़िक्र कर रही है। सवाल सीधा है – आखिर इन स्पा के रिमोट कंट्रोल किसके हाथों में हैं? और किसके संरक्षण में यह सब चल रहा है?
शहर की गलियों में चर्चा है कि इस गोरखधंधे में न सिर्फ मोटा पैसा बह रहा है बल्कि एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। कई नामचीन ठिकाने दिन में “स्पा” और रात में “हनी ट्रैप हब” में तब्दील हो जाते हैं। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न होना इस बात का संकेत है कि कहीं न कहीं ताक़तवर हाथ इस खेल को बचा रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि जल्द ही पुलिस और प्रशासन इस गुप्त नेटवर्क का बड़ा खुलासा करने वाले हैं। आने वाले दिनों में रुद्रपुर के कई चौंकाने वाले चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
फिलहाल शहर की जनता की नज़रें प्रशासन की ओर टिकी हैं – क्या वाकई इस गंदे खेल का पर्दाफाश होगा या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
Happy
1
100 %
Sad
0
0 %
Excited
0
0 %
Sleepy
0
0 %
Angry
0
0 %
Surprise
0
0 %