
किच्छा में महिला हत्याकांड का खुलासा — एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने मात्र 10 घंटे में सुलझाई गुत्थी
किच्छा: मनीश बावा (ख़बरीलाल ख़ोज) : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कड़े रुख और त्वरित कार्रवाई के चलते किच्छा पुलिस ने महिला हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए मात्र 10 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चादर और कपड़े बरामद किए गए हैं, जबकि उसका भाई फरार है।
❖ मामला
5 नवम्बर को नोएडा निवासी अमृत कुमार ने अपनी बुआ की बेटी सृष्टि शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना किच्छा में दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में सृष्टि को 4 नवम्बर दोपहर के बाद कमरे से बाहर न निकलते देखा गया। रात करीब 12 बजे मकान मालिक के घर से दो लोगों को मोटरसाइकिल पर कुछ ढककर ले जाते देखा गया, जिससे संदेह गहराया। वादी ने अमित और सुमित पर हत्या का शक जताया।
❖ पुलिस की सक्रियता
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने टीमों का गठन कर घटना की त्वरित जांच के निर्देश दिए। जांच की बागडोर प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह को सौंपी गई।
❖ आरोपी का इकबाल-ए-जुर्म
पुलिस ने संदिग्ध अमित पुत्र कामेश्वर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अमित ने बताया कि मृतका सृष्टि शर्मा पिछले छह महीने से किराये पर रह रही थी और महिंद्रा कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत थी।
4 नवम्बर को दोपहर में उसने सृष्टि से जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पहले गला दबाया, फिर मंदिर वाले कमरे की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को कमरे में छिपाने के बाद वह पिता के साथ अस्पताल गया और रात में भाई सुमित की मदद से शव को लालपुर रोड स्थित श्मशान घाट के पास नाले में फेंक आया।
❖ बरामदगी
अमित की निशानदेही पर पुलिस ने
✔ मृतका सृष्टि शर्मा का शव
✔ हत्या में प्रयुक्त सफेद चादर
✔ घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए।
❖ गिरफ्तार व फरार आरोपी
गिरफ्तार: अमित पुत्र कामेश्वर सिंह, निवासी लालपुर, थाना किच्छा।
फरार: सुमित पुत्र कामेश्वर सिंह, निवासी लालपुर, थाना किच्छा।
❖ पुलिस की तत्परता की सराहना
किच्छा पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई से हत्या का खुलासा मात्र दस घंटे में हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने टीम की सराहना करते हुए फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।



