Breaking News

धामी सरकार में खेल शक्ति के रूप में उभर रहा उत्तराखण्डः विकास शर्मा

0 0
Share

महापौर ने किया द्वितीय उत्तराखण्ड राज्य स्काय चैंपियनशिप का शुभारम्भ

( ख़बरीलाल ख़ोज ) रूद्रपुर : स्काय एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित द्वितीय उत्तराखण्ड राज्य स्काय चैंपियनशिप का मुख्य अतिथि महापौर एवं स्काय एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष विकास शर्मा ने विधिवत उदघाटन किया और खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड आज खेलों में अपनी अलग पहचान बनाता जा रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड की खेल प्रतिभाओं ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया। आज प्रदेश की धामी सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। सरकारी नौकरियों में भी खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है।उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने नई खेल नीति बनाई है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। साथ ही उपकरण खरीदने के लिए प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। सरकार राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही खेल आधारभूत ढांचे को भी मजबूत कर रही है। उत्तराखण्ड खेल शक्ति के रूप में उभरता जा रहा है।

प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से लगभग 210 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता कैडेड सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में आयोजित की गयी। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण रजत व कांस्य पदक अर्जित किए। निर्णायकों की भूमिका में जितेंद्र,सानू ,नीरज, मोना निशा, दीपा, विशाल, कुबेर,दिनेश, प्रसून, कविता, राजवीर आदि शामिल रहे।

इस दौरान स्काय एसोशिएशन ऑफ उत्तराखंड प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसन खान, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की, जिला खेल समन्वयक कमल सक्सैना , विनय बत्रा, आरिफा हसन खान, उपसचिव एकता खरड़ा, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share