Breaking News

मुकेश ज्वेलर्स की दुकान से लूटी हुई सोने की चेन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,, थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटे में किया लूटी हुई चेन का खुलासा 

0 0
Share

मुकेश ज्वेलर्स की दुकान से लूटी हुई सोने की चेन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,, थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटे में किया लूटी हुई चेन का खुलासा

रुद्रपुर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए की दिनदहाड़े दुकान में घुसकर लूट हो जा रही है। बीते दिन रविवार को ट्रांजिट कैम्प मुकेश ज्वेलर्स की दुकान से एक तोले की सोने की चेन लगभग जिसकी कीमत 1 लाख है चोरी कर ले गए आरोपी को आज पुलिस ने पकड़ लिया रुद्रपुर।जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा दिनाक 29/06/2025 को पंजीकृत मुकदमा FIR NO – NO-191/2025 धारा 303(2) बीएनएस के आरोपी को चोरी की सोने की चौन के साथ 24 घन्टे के अन्दर मो दी मैदान से.गिरफ्तारी किया गया

घटना का साराश
दिनाक 29-06-2025 को वादी मुकेश रस्तोगी पुत्र श्री स्व० श्री अंगन लाल रस्तोगी निवासी वार्ड नं0 10 राजा कॉलोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर जिला उधम सिहं नगर के द्वारा खुद की दुकान मुकेश ज्वैलर्स गोल मढैया मे दिन मे समय लगभग 02:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति वादी की दुकान पर आया और सोने की चैन 13 ग्राम के रेट पूछे और पसंद करके चला गया था और पुन समय लगभग 03:00 बजे उक्त व्यक्ति फिर से आया उसने चैन दिखाने के लिए मेरी पत्नी से बोला जब उसको चैन दिखाई तो उक्त व्यक्ति सोने की चैन लेकर दूकान के बाहर खड़ी स्टार्ट गाडी प्लाटिना नीले रगं की गाडी से भाग गया के आधार पर थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा मुकदमा FIR NO – NO-191/2025 धारा 303(2) बीएनएस पजीकृत किया गया और घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी महोदय के द्वारा तत्काल 2 टीमो का गठन कर सीसीटीवी और लोकल स्रविलान्स के माध्यम से अज्ञात अभियुक्त की तलाश की गयी है और दिनाक 30-06-2025 को समय 00.26 बजे पर मुखबीर की सूचना पर स्थान मौदी मैदान से चोरी की चैन के साथ अंकित कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी पदमी थाना शीशगढ़ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश ) उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है और धारा 317(2 ) BNS की बढौतरी की गयी है अभियुक्त से चोरी के सम्बन्ध मे पुछताक्ष की गयी तो अवगत हुआ की अभियुक्त ऑन लाईन गेम का (lose in on line game)आदि होने के कारण उक्त घटना को अजाम दिया गया है अभियुक्त को आज ही न्ययालय मे पेश किया जायेगा
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
अंकित कुमार पुत्र गिरधारी लाल निवासी पदमी थाना शीशगढ़ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश ) उम्र 25 वर्ष
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकार
1-उप नि कीर्ति भट्ट
2-अ0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश बवाड़ी
3- हे0कानि0 33 अनिल कुमार
4- कानि0 110 जगमोहन गौड़

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share