Breaking News

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।*

0 0
Share

*एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी।*

 

➡️ *कोतवाली काशीपुर पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*

 

➡️ *गदरपुर पुलिस ने बड़ी घटना की फिराक में पिकअप वाहन में घूम रहे 06 व्यक्तियों को 06 अवैध चाकुओं के साथ किया गिरफ्तार।*

 

 

 

 

*कोतवाली काशीपुर*

➡️ *घटना का संक्षिप्त विवरण-* शिकायतकर्ता रवि कृष्ण गर्ग पुत्र स्व0 गोपाल कृष्ण गर्ग नि0 चामुण्डा बिहार गेस्ट हाउस के पास काशीपुर द्वारा दिनांक 22.08.2025 को उनके घर का ताला तोडकर चाँदी के कीमती बर्तन व सोने व पीतल के अन्य कीमती सामान चोरी होने के सम्बन्ध में थाना काशीपुर में लिखित तहरीर दी गयी।

 

*पुलिस कार्यवाही-* वादी की तहरीर के आधार पर थाना काशीपुर में FIR NO. 365/25 धारा 305(A) BNS का अभियोग पंजीकृत किया । प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उ0सिं0नगर द्वारा अभियोग के अनावरण के निर्देश निर्गत किये गये थे तथा पुलिस टीमों का किया गया था गठन । इस क्रम में दिनांक 31.08.25 को पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बलदेव सिंह दानू व सुरजीत कुमार मिस्त्री को गिरीताल बाग से मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

*बरामदा माल का विवरण-*

➡️ *अभि0 बलदेव सिंह से बरामद चोरी का सामान बरामदा*

➡️ पीली-सफेद धातु के तीन कंगन

➡️ लाल हरे रंग की नग जुडी हुई माला-एक

➡️ सफेद व पीली धातु की मांग टीका एक

➡️ सफेद धातु की पायल-एक

➡️ लाकेट लाल नग जुडा हुआ- एक माला

➡️ सफेद धातु का कडा-01

➡️ सफेद धातु का सिक्का-01

➡️ सफेद धातु का 50 रुपये का सिक्का

➡️ सफेद धातु के सिक्का- 03

➡️ गणेश जी की मूर्ति सफेद धातु-01

➡️ माता रानी की मूर्ति-01

➡️ कलश तीन भागों में पीली धातु का-01

➡️ पीली धातु का चम्मच-01

➡️ पीली धातु की बनी कामधेनु गाय की मूर्ति-01

➡️ पीली धातु के कटोरे-04

➡️ पीली धातु का दिया स्टैण्ड-01

➡️ 20 रुपये के 322 नोट-6440 रुपये

➡️ 100 रुपये के 94 नोट कुल 94000 रुपये

➡️ 500 रुपये के 15 नोट कुल 7500 रुपये

 

*अभि0 सुरजीत कुमार मिस्त्री से बरामद चोरी का सामान बरामदा-*

➡️पीली सफेद धातु की चूडी-04

➡️पीली सफेद धातु का नग जडा माला-01

➡️क्रिस्टल जुडी हुई माला-01

➡️सफेद धातु का हार-01

➡️सफेद धातु की चैन-01

➡️ पीली सपेद धातु के झुमके-06 जोडी

➡️सफेद धातु की मांगटीका-01

➡️सफेद धातु की बिछवे-10

➡️सफेद धातु की चम्मच-01

➡️सफेद धातु के सिक्के-06

➡️05 रुपये का सिक्का-01

➡️सफेद धातु की हनुमान जी की मूर्ति-01

➡️पीली धातु की घण्टी-01

➡️तांबे का लोटा-01

➡️पीली धातु के गिलास-02

➡️सफेद धातु की कामधेनु गाय-01

➡️200 रुपये के 03 नोट- 30 रुपये

➡️50 रुपये के 54 नोट-2500 रुपये

➡️01 रुपये के 16नोट-16 रुपये

➡️पाँच रुपये के 09 नोट-45 रुपये

➡️10 रुपये के 113 नोट -1130 रुपये

 

*अपराध का तरीका-* अभियुक्त नशे के आदी हैं तथा उनके द्वारा बताया कि उनके पास पैसे नही थे उनके द्वारा चामुण्डा बिहार कालोनी में रात के 2-3 बजे एक घर के अन्दर छत के रास्ते खिडकी तोडकर अन्दर घुसकर सामान व रुपये चोरी कर लिए थे जिन्हे हमने बाग में खण्डर में छिपा दिया था जिसे हम आज बँटवारा करने वाले थे।

उपरोक्त बरामदगी व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 331(4)/317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*नाम पता अभियुक्त –*

01- बलदेव सिह दानू पुत्र हीरा सिहं दानू नि0 ग्राम टांगाधार थाना कपकोट बागेश्वर हाल निवास- दुर्गा कालोनी थाना आईटीआई उम्र 35 वर्ष

02- सुरजीत कुमार मिस्त्री पुत्र अनिल कुमार मिस्त्री नि0 सैनिक कालोनी थाना आईटीआई उम्र 34 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त बलदेव सिंह-*

(1)FIR NO. 95/2021 धारा-457/380/411 भादवि थाना आईटीआई

(2)FIR NO. 346/2022 धारा-392/411 भादवि थाना काशीपुर

(3)FIR NO. 348/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना काशीपुर

(4)FIR NO. 365/2025 धारा- 305ए/317(2)/331(4) BNS थाना काशीपुर

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुरजीत कुमार-*

(1)FIR NO. 207/2022 धारा-457/380/411 भादवि थाना आईटीआई

(2)FIR NO. 346/2022 धारा-392/411 भादवि थाना काशीपुर

(3)FIR NO. 349/2022 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना काशीपुर

(4)FIR NO. 365/2025 धारा- 305ए/317(2)/331(4) BNS थाना काशीपुर

 

 

 

*थाना गदरपुर*

 

➡️ श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर महोदय द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व अवैध शस्त्र/ हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31- 8- 2025 की मध्य रात्रिर दौराने चैकिंग सरदार नगर पुलिया के पास से 06 व्यक्तियों को 01-तंजीम पुत्र मोबीन निवासी मोहल्ला फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-32 वर्ष, 02-इकबाल पुत्र हाजी जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-42 वर्ष, 03-अजीम पुत्र हनीफ निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-26 वर्ष, 04-मोहम्मद सानू पुत्र जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-25 वर्ष, 05-जुनेद पुत्र रईस अहमद निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-23 वर्ष व 06-इकराम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी फताउल्ला गंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र-30 वर्ष को मय एक अदद पिकप वाहन संख्या-UK18CA-7372 में सवार के कब्जे 06 अदद अवैध नाजायज चाकू के साथ कपड़ लिया । पूछे जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा संतोषनक जबाब नही दिये जाने पर उपरोक्त अभियुक्त गण को अन्तर्गत धारा 4 /25 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी माल के *आधार पर मुकदमा FIR N0. 245/ 2025 U/S 4 /25 आय़ुध अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया गया* । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

👉👉 *बरामदगी का विवरण –*

01—06 (छः) अदद नाजायज चाकू 2- एक अदद पिकप वाहन संख्या-UK18CA-7372

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share