Breaking News

मतदाता केवल भाजपा को वोट दें :शोभित गुड़िया

0 0
Share

मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया

काशीपुर। कांग्रेस का हाथ झटक कर भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ युवा नेता शोभित गुड़िया ने काशीपुर के मतदाताओं से आहवान किया है कि आने वाली 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर दीपक बाली को अपना मेयर चुनें और इस चुनाव में भाजपा और उसके मेयर प्रत्याशी दीपक बाली पर अशोभनीय टिप्पणी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें।

शोभित गुड़िया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समुद्र है। सारी नदियों की तरह अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता स्वेच्छा से इसमें शामिल हो रहे हैं।‌ मैं भी इनमें से एक हूं।‌ उन्होंने कहा कि अभी हाल में समाचार पत्रों में किसी ने अपना स्टेटमेंट दिया जिसमें दीपक बाली को अवसरवादी बताया गया। मैं स्टेटमेंट देने वाले उन महोदय से कहना चाहता हूं कि जरा कांग्रेस के बारे में भी विचार कर लेते कि उनकी पार्टी के मेयर प्रत्याशी को पार्टी कार्यकर्ता किन नजरों से देखते हैं? श्री गुड़िया ने कहा कि भाजपा पर कार्यकर्ताओं का सम्मान न करने का आरोप लगाने वाले ये भूल रहे हैं कि वरिष्ठों और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान न दिये जाने पर ही कांग्रेस की यह हालत हुई है कि धीरे-धीरे पूरे भारत से कांग्रेस का नामोनिशान खत्म होता जा रहा है। शोभित गुड़िया ने मतदाताओं से आहवान किया कि आने वाली 23 जनवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें और कांग्रेस प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के बहकावे में न आए

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share