Breaking News

दो दो नावों में सवार कांग्रेस प्रत्याशी से सावधान रहे सनातनी समाज : दीपक बाली

0 0
Share

पर्वतीय समाज पूरी तरह भाजपा के साथ : डॉ यशपाल रावत

काशीपुर संवाददाता।भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने काशीपुर की जनता का आह्वान किया है कि बस एक मौका दे दो
और विरोधियों के बहकावे में आने की बजाय इस बार फिर कमल के फूल पर मोहर लगाकर उन्हें नगर निगम भेज दो। विकास करके शहर की काया पलट करने की जिम्मेदारी मैं निभाऊंगा । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने डगमगाते चुनावी आधार से लड़खड़ा गई है और ओछी राजनीति पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि दो-दो नावों में सवार कांग्रेस प्रत्याशी के बहकावे में आने की बजाय मतदाता काशीपुर के चौमुखी विकास के लिए केवल और केवल कमल के निशान पर मोहर लगाएं। कांग्रेस प्रत्याशी जो दो दो नावों पर सवार है वह जवाब दें कि क्या चुनाव जीतने के बाद भी मेयर बनने की दो-दो भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी सनातनी समाज को बांटने का कुचक्र चल रहे हैं अतः सभी सनातनियों से अनुरोध है कि वह एक जुट होकर भाईजान वाली राजनीति करने वालों को सबक सिखाएं।दीपक बाली ने आज सुबह अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत टीआरसी गेस्ट हाउस से की।‌उन्होंने वार्ड नं 34 अंतर्गत गिरीताल कॉलोनी में पार्षद प्रत्याशी विजय कुमार बॉबी के साथ चुनाव प्रचार किया। इसके बाद वार्ड नं 37 में नागनाथ मन्दिर के समीप पार्षद प्रत्याशी वैशाली गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया तथा मतदाताओं से संपर्क कर 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। तदुपरांत मौहल्ला किला से महाराणा प्रताप चौक तक किये गये जनसंपर्क के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी को व्यापारी भाइयों और अन्य जनता का भारी जनसमर्थन प्राप्त हुआ। उनका कई जगह स्वागत भी किया गया।

उधर, वार्ड नंबर 17 अंतर्गत आवास विकास मोड़ स्थित बस अड्डा के निकट समर्थन कार्यक्रम आयोजित कर दीपक बाली को समर्थन देने की घोषणा की गई।
वार्ड नंबर 35 अंतर्गत टीआरसी से आरके शर्मा हॉस्पिटल तक जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान श्री बाली को अभूतपूर्व सहयोग व समर्थन मिला। आयोजित नुक्कड़ सभाओं में मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि मतदाताओं को ऐसे उम्मीदवार से सावधान रहना चाहिए जिसे अपनी पार्टी के लोगों पर ही भरोसा ना हो और वे निराश होकर पार्टी छोड़ छोड़ कर जा रहे हों। इस दौरान मतदाताओं ने भरपूर वोटों से जिताने को आश्वस्त किया। दीपक वाली ने हेवल्स शोरूम के सामने नहर वाली सड़क पर वार्ड 34 में तथा वार्ड 11 में छीना फॉर्म वार्ड 30 में, पुष्प विहार और पक्का कोट तथा रॉयल एनक्लेव सोसायटी कलश मंडप के पास नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। नुक्कड़ सभाओं में सैकड़ो लोगों ने दीपक वाली का स्वागत कर उनको चुनाव जिताने के नारे लगाए। उनके साथ चल रहे क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा. यशपाल रावत, दिवंगत पूर्व विधायक एवं दर्जा कैबिनेट मंत्री . कैलाश गहतौड़ी के पुत्र शशांक गहतौड़ी, डा. गिरीश तिवारी आदि भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर स्पष्ट संदेश दे रहे थे कि पर्वतीय समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है। वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, चुनाव संयोजक आशीष गुप्ता, सहसंयोजक राहुल पैगिया, सीमा चौहान, विनीत चौधरी जैकी, चुनाव मीडिया प्रभारी अमित नारंग, गगन कंबोज भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, उदित अग्रवाल विवेक मिश्रा एडवोकेट जिला महामंत्री मोहन बिष्ट बिट्टू राणा आदि मतदाताओं को समझा रहे थे कि वोट सोच समझ कर देना। कहीं ऐसा न हो काशीपुर के विकास की गाड़ी गलत वोट देने से अटक जाए और फिर आपको अपने निर्णय पर पछताना पड़े। उधर श्री बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली का जनसंपर्क अभियान भी विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहा उन्होंने घर-घर जाकर कमल पर मोहर लगाने की अपील की। उनके साथ नेहा अग्रवाल संतोष अग्रवाल प्रेमवती शर्मा निशा चौहान राजदीपिका मधुर मंजू यादव सुधा शर्मा कविता यादव सहितअनेक महिलाएं चल रही थी।

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share