Breaking News

वैश्विक मंच पर चमका डीपीएस रुद्रपुर – मॉरिशस में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!

0 0
Share

*🌍 वैश्विक मंच पर चमका डीपीएस रुद्रपुर – मॉरिशस में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास!*

*🏆 दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर को 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में द्वितीय स्थान प्राप्त*

 

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यदि समर्पण, अनुशासन और नेतृत्व हो तो दुनिया के किसी भी कोने में प्रतिभा की चमक बिखेरी जा सकती है। डीपीएस रुद्रपुर को *26वें इंटरनेशनल कन्वेंशन ऑन स्टूडेंट्स क्वालिटी सर्कल्स 2025* में फर्स्ट रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मॉरिशस सोसाइटी फॉर क्वालिटी सर्कल्स एंड कम्युनिटी वेलनेस द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न देशों के चुनिंदा विद्यालयों ने भाग लिया।

 

डीपीएस रुद्रपुर के विद्यार्थियों ने न केवल शैक्षणिक प्रतिस्पर्धाओं में अपूर्व प्रदर्शन किया, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और उत्कृष्टता से सभी का मन मोह लिया।

*🏅 डीपीएस रुद्रपुर की मुख्य उपलब्धियाँ:*

 

• *🏆 फर्स्ट रनर-अप चैंपियनशिप ट्रॉफी*

दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर

 

• *🎖 सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्कृष्टता पुरस्कार*

*प्रतिभागी*: मौलिक क्वात्रा, वाची चौहान, अमायरा नारंग, अनिका बंसल, आइना सिंह, कविश पाल, मानसवी गोयल, खुशी पपनेजा, आयुष्मान सुमन, प्रशिका खुराना, पार्थ पांडेय, दक्ष सिंह और अनिका बंसल

 

• *🏆 फिलिप क्रॉस्बी केस स्टडी प्रजेंटेशन अवार्ड*

*प्रतिभागी*: मौलिक क्वात्रा, वाची चौहान, अमायरा नारंग, अनिका बंसल, आइना सिंह, कविश पाल, मानसवी गोयल और खुशी पपनेजा

 

• *🎖 कवि सम्मेलन (काव्य पाठ)*

श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार – अनिका और प्रशिका

 

• *🥈 गणित प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग)*

द्वितीय स्थान – दक्ष सिंह

 

• *🥉 गणित प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग)*

तृतीय स्थान – मानसवी गोयल

 

• *🎖 वाद-विवाद प्रतियोगिता*

चतुर्थ स्थान – मौलिक क्वात्रा और मानसवी गोयल

 

• *🎖 जन-संवाद (पब्लिक स्पीकिंग)*

छठा स्थान – खुशी पपनेजा और प्रशिका खुराना

 

यह उपलब्धियाँ न केवल छात्रों की मेहनत को दर्शाती हैं, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्कृति का भी प्रमाण हैं।

 

विद्यालय के माननीय *चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी* एवं *उपाध्यक्ष श्री हरमन सिंह ग्रोवर जी* ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब डीपीएस रुद्रपुर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है।

विद्यालय परिवार ने प्रबंधन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर निरंतर विद्यार्थियों को ऐसे मंच प्रदान कर रहा है जहाँ वे अपने कौशल, नेतृत्व और आत्मविश्वास का वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।

 

 

*🎉 दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर – जहाँ वैश्विक सोच मिलती है भारतीय मूल्यों और समग्र उत्कृष्टता से।*

About Post Author

editorkhabrilal

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
editorkhabrilal


Share